188 लाभार्थियों को प्रथम, 902 लाभार्थियों को दूसरी और 4230 लाभार्थियों को तीसरी किस्म मिली
बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तीसरी किश्त की धनराशि उनके बैक खातों में भेज दी गई। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन धनराशित बैंक खातों में भेजी। इसमें जनपद के 188 लाभार्थियों को प्रथम, 902 लाभार्थियों को द्वितीय और 4230 लाभार्थियों को तीसरी किश्त उनके बैंक खातों में भेजी गई है।
![]() |
लाभार्थी को धनराशि हस्तांतरण प्रमाण पत्र देते सदर विधायक व जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि गौरव स्वदेश शिवहरे, परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण नरेन्द्र कुमार गंगवार मौजूद रहे। जनपद के 12 लाभार्थियों ऊषा मिश्रा, कल्पना, सुनीता, सुमित्रा, चन्दा, शाहीन, गरिमा यादव, शारदा शुक्ला, अनीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के किश्तों के हस्तान्तरण प्रमाण पत्र विधायक सदर, जिलाधिकारी ने प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment