जसराना ( विकास कुमार ) । जसराना विकासखंड में किसान मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न गांवों से आए किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। किसान मेले का शुभारंभ जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी द्वारा फीता काटकर किया। मेले में आयोजित कार्यक्रम में कृषि रक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की मंशानुसार कृषि विभाग की सभी योजनायें संचालित है। कृषि गोष्ठी के माध्यम से
![]() |
जसराना में प्रमाण पत्र देते विधायक पप्पू लोधी । |
कृषक बंधुओं को सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी देकर कृषकों की आमदनी दुगनी कैसे होगी इसकी चिन्ता कृषि विभाग करता है। मेले की अध्यक्षता बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ संजीव यादव, डॉ उम्मेद सिंह मौजूद थे। मेले में विधायक ने पात्र व्यक्ति गौरव कुमार, मोहित कुमार, विजय, सुनील, अरुण, ऋषभ, सुरेंद्र, विनोद, विजय, राजेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र एवं चाबी प्रदान की ।
No comments:
Post a Comment