पहले भी 2 बार हो चुका है प्रयास
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । नगर के मौहल्ला गढ़ैया में स्थित मां शीतला माता मंदिर देर रात फिर से चोरों का निशाना बन गया । चोर मंदिर में लगे सोने के कलश तोड़ने में कामयाब नही हो पाये। इससे पहले भी दो बार मंदिर का ताला तोड़ा गया मगर चोरों को कोई सफलता हासिल नहीं हुइ थी। इस संबंध में मंदिर महन्त ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी है । थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला गढ़ैया में शीतला माता का मंदिर है। जिसमें देर रात चोरों ने तीसरी बार फिर मंदिर को निशाना बनाया। पुलिस को चुनौती देते हुए मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया। जिसमें मंदिर में लगे सोने के कलशों को तोड़ने का प्रयास कर ही रहे थे कि चोरों की आहट सुनकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर चोर भागने में सफल हो गए। वहीं चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
![]() |
मंदिर पर लगे सोने के इसी कलश को चोरो द्वारा तोडने का प्रयाय किया गया था । |
मंदिर महन्त सुनील कुमार ने बताया कि कलशों की कीमत लाखों रुपए है। पहले भी इस मंदिर में दो बार चोरों ने ताला तोड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में मंदिर के महंत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में तहरीर दे दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर आ गई है। चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment