बिलगांव, के एस दुबे । मिशन प्रेरणा अभियान के तहत ग्राम अजीतपारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बिलगांव संकुल की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी महुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें एआरपी सहित संकुल शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक शामिल रहे।
महुआ क्षेत्र के ग्राम अजीतपारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिशन प्रेरणा के तहत गुरुवार को बिलगांव संकुल की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी महुआ अंबिका प्रसाद ओझा की अध्यक्षता में वृहद तरीके से संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सर्वप्रािम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण के साथ की।
![]() |
मासिक बैठक में मौजूद शिक्षकगण |
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री ओझा ने मिशन प्रेरणा द्वारा संचालित गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किए जाने के साथ ही विद्यालयों के कायाकल्प कार्य को पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया। एआरपी जयनारायण श्रीवास के द्वारा तीनो माड्यूल आधार शिला, शिक्षण संग्रह एवं ध्यानाकर्षण माड्यूल पर विस्तृत चर्चा की गई। एआरपी अनुरुद्ध सिंह ने प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची पर चर्चा की। बैठक में शिक्षक संकुल गीता वर्मा, हेमंत शुक्ला, शिखा खरे, धर्मेन्द्र शुक्ला, सुषमा पाल व एसआरजे दिलीप सिंह, सईद अहमद प्रधानाध्यापक, अंजली खरे प्रधानाध्यापक, सपना छावला इंचार्ज प्रधानाध्यापक, अनीता रजक प्रधानाध्यापक, सत्यसागर सहित सभी प्रधानाध्यापक शामिल रहे। तिलकचंद्र, फूल सिंह, हकीमुद्दीन ने व्यवस्था में सहयोग दिया। कार्यक्रम समापन पर आयोजक ,ारा सभी का आभार जताया गया। मिशन प्रेरणा लक्ष्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment