मौदहा (हमीरपुर), हरीशंकर गुप्ता - साईकिल में बाइक ने मारी टक्कर महिला सड़क पर गिरी जिसे तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने कुचल दिया जिससे मौके पर tvमहिला की मौत हो गयी सड़क में लग गया लम्बा जाम घटना है नगर के तहसील मार्ग दाता बहार शाह के पास की | घटना क्रम के अनुसार उस समय दुर्घटना घटी जब 55 वर्षीय मैकी पत्नी मुन्नू लाल निवासी फत्तेपुर अपने नाती अंकित के साथ साईकिल में बैठकर खेत जा रही थी तभी दाता बहार शाह के
निकट बड़े चौराहे से आ रहे बाइक से सीधी टक्कर हो गयी जिससे महिला मैकी सड़क में जा गिरी इस दौरान बड़े चौराहा से तहसील की ओर जा रहे ट्रेक्टर ने महिला को कुचल दिया जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गयी घटना को देख नगर की मुख्य सड़क होने के कारण लम्बा जाम लग गया घटना की खबर मिलते ही परिजन व नाते रिश्ते दार मौके पर पहुंच कर बाइक व ट्रेक्टर व दोनों के चालकों को पकड़ने की मांग की गयी |
No comments:
Post a Comment