फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के नऊवाबाग स्थित इण्डोफार्म के नये ट्रैक्टर शोरूम का शनिवार को सदर विधायक विक्रम सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात सदर विधायक ने प्रोपराइटर शरद द्विवेदी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा जनद के अन्नदाताओं के कृषि कार्य में उचित मूल्य पर बेहतर ट्रैक्टर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।
![]() |
किसान को ट्रैक्टर की चाभी सौंपते सदर विधायक। |
उद्घाटन कार्यक्रम बैंक आफ बड़ौदा के डीआरएम की उपस्थिति में हुआ। इण्डोफार्म कम्पनी के एरिया मैनेजर सुनील पाण्डेय एवं विनय शर्मा ने किसानों को ट्रैक्टर की खूबियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि इण्डोफार्म एजेन्सी में 34 एचपी से 90 एचपी तक की श्रेणी के ट्रैक्टर उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इस मौके पर दिलीप सोनी, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, रवि त्रिवेदी एडवोकेट, मो0 यासिर मैनेजर, राजेन्द्र अवस्थी मैनेजर एजेन्सी, प्रकाश तिवारी, सुभम सिंह, अंकित साहू, अजीत कुमार के अलावा स्टाफ व किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment