एएसपी ने किया जसपुरा थाने का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना जाए। उनसे किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए। यह बात अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चैहान ने जसपुरा थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए मातहतों से कहीं।
![]() |
निरीक्षण के दौरान अभिलेख चेक करते एएसपी महेंद्र प्रताप चैहान |
अपर पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने जसपुरा थाने का घूमकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद थाने में रखे अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ सवालों का जवाब मुंशी नहीं दे पाया, इस पर एएसपी ने मुंशी को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही थाना प्रभारी जसपुरा पंकज कुमार सिंह को निर्देश दिए कि खामियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण किया जाए। फरियादियों के साथ किसी भी तरह का दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment