गरीबों ने रोटी बैंक टीम के सदस्यों को दिया आशीर्वाद
बांदा, के एस दुबे । कड़ाके की ठंड में गरीब ठिठुरे न, इसलिए रोटी बैंक के द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। ग्राम चिलेहटा में रोटी बैंक के सदस्यों ने सैकड़ों गरीबों को गर्म कपड़े दिए। गर्म कपड़े पाकर गरीबों ने टीम के सदस्यों को सुभाशीष दिया। इस कार्य में गांव के प्रधान ने भी रोटी बैंक की टीम का सहयोग किया। रोटी बैंक के सदस्य गरीबों के रहनुमा के रूप में काम करते नजर आ रहे हैं। गरीबों का पेट भरने के साथ ही कड़ाके की ठंड में तन ढकने का काम भी किया जा रहा है। रविवार को चिलेहटा गांव में गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान
![]() |
गरीबों को गर्म कपड़े वितरित करते रोटी बैंक टीम के सदस्य |
चिलेहटा लल्ला पाल की मौजूदगी में रोटी बैंक टीम के सदस्यों ने नेक कार्य किया। संचालन राहुल अवस्थी ने की जबकि अध्यक्षता रिजवान अली ने की। गरीबों को गर्म कपड़ा वितरण के दौरान रोटी बैंक टीम के सदस्य रिजवान अली अध्यक्ष, मुईन फारूकी उपाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश कोषाध्यक्ष के अलावा सदस्यों में राहुल अवस्थी, मोहम्मद शमीम, अख्तर, अयूब भाई, अख्तर किरमानी, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद इरफान उर्फ चांद, अरबाज, शरीफ, नईम, निम्मो, अतहर, सईद, मुईन, हामिद, राज गुप्ता आफताब मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment