एक दिवसीय सातवां उर्स मनाया गया
बांदा, के एस दुबे । सय्याहे एशिया हजरत सैय्यद मजहर रब्बानी (रह0) का एक दिवसीय 7वाँ उर्स सोमवार को मनाया गया। शहर के कच्चा तालाब स्थित दरगाह और अलीगंज स्थित आवास में अनवर रब्बानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस उर्स के कार्यक्रम में कुरान ख्वानी, फातेहा ख्वानी, गुलपोशी, चादरपोशी के साथ साथ तकरीर और नात मनकबत की महफिल सजाई गई, जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ साथ उलेमाओं ने नात मनकबत सुनाईं और विलायत पर तकरीर की। आबिद रब्बानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कच्चा तालाब आजाद नगर स्थित दरगाह में सोमवार को हजरत मजहर रब्बानी रह0 का 7वां उर्स (सालाना फातेहा) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सुबह दरगाह में कुरानख्वानी हुई, उसके बाद मजार पर संदल पेश किया गया। गुलपोशी चादरपोशी हुई, फातेहा पढ़ी गई और मुल्क में अमनोअमान के साथ कोरोना महामारी से निजात की दुआ की गई।
![]() |
उर्स में मौजूद लोग |
इसके बाद नात मनकबत और तकरीर की महफिल सजी महमूद रब्बानी, रुस्तम अली कादरी, वाजिद रब्बानी ने विलायत पर तकरीर की इनके अलावा कई मासूम बच्चों ने मनकबत व नात पढ़ी असिर की नमाज के बाद अली गंज स्थित रब्बानी आवास में फातेहा ख्वानी हुई जानमाज वितरण की गई और मगरिब की नमाज के बाद हलकए-कादरिया और लंगर भंडारा हुआ। उर्स में शहर काजी सैय्यद मेराज मसूदी अकील मियां, खुशतर रब्बानी, अशअर रब्बानी, अजहर रब्बानी, सखावत अली, असगर रब्बानी, अदनान अली, इमरान, सर्वर रब्बानी, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment