मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - शिवसेना पूर्व जिलाध्यक्ष रंगनाथ सिंह ने जानवर को बचाने के लिए लोहे के साकर में लगे छल्ले को हटाने के लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोक दी परिणाम स्वरूप भैस को तो बचा लिया मगर वह स्वयं बीमार हो गया जिससे मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दम तोड़ दिया इस घटना से पुरे गांव ही नहीं आस पास के गाँवों के लोगो में शोक की लहर दौड़ गयी उक्त घटना मौदहा तहसील क्षेत्र के ग्राम बिहरका में घटी
सिंह शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे है वर्तमान में अपने गाँव में सामान्य जीवन यापन कर रहे थे उनके निधन पर शिवसेना जनपद हमीरपुर इकाई ने राज्य उप प्रमुख महन्त रतन ब्रह्मचारी के नेतृत्व में शोक सभा आहूत कर दो मिनट का मौन धारण क्र श्रद्धांजलि दी गयी इस मौके पर अशोक तिवारी जिला उपप्रमुख रामलाल पतंगा नगर प्रमुख भरुआ के सूर्यभान गुप्ता अरुण सिंह पाटनपुर आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment