गरीब परिवारों के लिये संगठन सदैव समर्पित-आसिफ
फतेहपुर, शमशाद खान । कन्या फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्यांगों व जरूरतमन्दों के लिये कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक सैकड़ा दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया गया।
पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में कन्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा जिलाध्यक्ष विवेक माधुरे द्वारा एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगो व जरूरत मन्दों में कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिला अधिकारी सदर प्रमोद
![]() |
दिव्यांगजनो को कम्बल वितरित करते एसडीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट। |
झा ने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 नियमो का ध्यान रखने के साथ ही ठंड में दिव्यांगों के कम्बल वितरण किया जाना बेहद सराहनीय कार्य है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिये फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ व सदस्यों को बधाई दी साथ ही कहा कि दिव्यांगों की समस्याओ के निस्तारण के लिये वह हमेशा उप्लब्ध है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि कन्या फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीब निर्धन जरूरतमंद लोगों की मदद का कार्य किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। कोरोना काल के दौरान संगठन द्वारा जरूरत मन्दों तक राहत सामग्रियां भेजी गयी साथ ही संगठन द्वारा गरीब परिवारों की बेटियो की शादी में मदद का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर संरक्षक बृजरानी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष धीरज बाल्मिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष गाजी अब्दुल रहमान गनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद फारुकी, मालती देवी, प्रकाश बाल्मिक, सुरेश राही, धर्मेंद्र पासी सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment