28 जनवरी तक चलेगा क्रिकेट मैच
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । बेसिक क्रिकेट टीचर्स लीग - 2021 का आयोजन आदर्श कृष्ण महाविद्यालय शिकोहाबाद के खेल मैदान पर किया गया । लीग का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक द्वारा क्रिकेट खेलकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । इसके उपरांत उद्घाटन मैच बीएसए इलेवन एवं खैरगढ़ नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें खैरगढ़ की टीम के खिलाड़ी राहुल ने नाबाद शतक बनाकर खैरगढ़ की टीम को विजयी बनाया । वही दूसरा मैच बीएसए इलेवन और जसराना पैंथर के बीच हुआ, जिसमें जसराना पैंथर्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की । आयोजकों ने बताया कि यह मैच 28 जनवरी तक खेला जाएगा । विजेता टीम को 11 हज़ार तथा उप विजेता टीम को 5 हज़ार का पुरस्कार दिया जाएगा ।
![]() |
क्रिकेट टूर्नामेंट का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभआरम्भ करते बीएसए । |
इस मौके पर शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि खेल हमारे जीवन में काफी कुछ बदलाव लाते हैं । आज ग्रामीण अंचलों में भी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है । इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शौर्यदेव मणि यादव, चंद्रसेन यादव, विजय नारायण यादव के अलावा एके कालेज के प्राचार्य डॉ उमेश चंद यादव, डॉ अजब सिंह , डॉक्टर जगदीश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जसराना धर्मेंद्र कटिहार, अंशुल शर्मा आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment