शिक्षा दिलाने में असमथ्र्य लोगों की समाज के सक्षम लोग करें मदद
आयोजक ने प्रदेश अध्यक्ष को 51 किलो की माला पहनाकर किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । जमालपुर स्थित राधा-कृष्ण गेस्ट हाउस में रविवार को तैलिक महासभा की इकाई द्वारा कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती एवं सामाजिक समरसता व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर ने हिस्सा लेते हुए कहा कि राजनीति में आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी हेतु समाज के लोगों को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा। अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमथ्र्य लोगांे की समाज के सक्षम लोग मदद करें। तभी समाज की तरक्की संभव हो सकती है। समारोह के आयोजक राजू साहू ने प्रदेश अध्यक्ष को 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया।
![]() |
प्रदेश अध्यक्ष को भारी-भरकम माला पहनाकर सम्मानित करते आयोजक राजू साहू। |
तैलिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट होना होगा तभी समस्याओं का निस्तारण किया जा सकता है। किसी भी समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा से ही निकलकर जाता है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जय किशन साहू ने कहा कि जो भी राजनैतिक दल समाज का सम्मान करे और सभी चुनाव में हिस्सेदारी दे उसका समाज सम्मान करे। ब्लाक प्रमुख तेलियानी अनीता साहू ने कहा कि महिलाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर आना होगा तभी समाज में उनकी भागेदारी ज्यादा हो सकेगी। जब समाज की महिलाएं विधानसभा व लोकसभा में पहुंचेगी तभी हम अपने हक की बात कह सकेंगे। इस दौरान समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी अमृतलाल साहू ने कहा कि राजनीति की ऊंचाईयां पाने के लिए पंचायत चुनाव से शुरूआत करें। चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभायें। गांव के चुनाव से ही आगे की राजनीति शुरू होती है। निर्णय लिया गया कि साहू समाज का सिर्फ एक मंच होगा और उसका मुखिया भी एक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसागर साहू व संचालन प्रेमलाल साहू ने किया। इस मौके पर राजेश साहू, राजेश गांधी, राजकुमार साहू, डा0 जीसी गुप्त, कैलाशनाथ साहू, माताबदल साहू, साधना साहू, दयावती, बबली साहू, मनभावन, अविनाश साहू, प्रमोद, कन्हैया लाल, कुसमा देवी, लल्लू राम साहू, बिन्दा प्रसाद, बलराम साहू, राजेन्द्र साहू, गंगाचरन, विनोद साहू, विमलेश, महावीर साहू, अमरीश साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment