बांदा, के एस दुबे । मेडिकल कालेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने दरवाजे में शराब पीने से रोंकने पर छात्रों ने किसान को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित किसान ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक को दिये गये पत्र में ग्राम तिन्दवारा के रहने वाले संजय पुत्र लल्लू यादव ने बताया कि रविवार को उसकी पुत्री की छठी का कार्यक्रम था। तभी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राजकीय
![]() |
नगर कोतवाली में तहरीर देने आए पीड़ित |
मेडिकल कालेज बांदा के करीब एक दर्जन छात्र उसके दरवाजे में बैठक कर शराब पीने लगे। मना करने पर गाली गलौज की। जिसका विरोध किया गया तो छात्रों ने लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment