किदवई नगर में शाम को कार्यकर्ताओं के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताआें में जोश भरा। कहा कि दिल्ली सरकार के मॉडल को पूरे भारत की जरूरत है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एक-एक रुपये लगाकर आप को उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ाएगी।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- एच ब्लॉक स्थित बाजार धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधितकरते हुए वे बोले कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के मंत्री को खुली बहस करने के लिए चुनौती दी थी । इस पर उन्होंने मनीष सिसोदिया को बुलाया था। जब वह पहुंचे तो मंत्री आए नहीं और पुलिस ने लखनऊ में घुसने नहीं दिया। आम आदमी पार्टी आज भी खुली बहस के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास काम करने की नियत नहीं है। भाजपा के नेता कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में क्या करने आ रहे हैं। इस पर मंत्री ने पूछा कि योगी जी बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में क्या करने गए थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ भाजपा का ही अधिकार नहीं है। यहां पर सभी आ जा सकते हैं।
अस्पताल और स्कूल की हालत है खस्ता
सतीश गौतम ने कहा कि प्रदेश के अस्पताल और स्कूल की हालत बिल्कुल खस्ता है। जब कोई बीमार होता है तो लोग दिल्ली इलाज के लिए आते हैं। इससे पता चलता है कि सरकारी अस्पतालों की क्या व्यवस्था है।
गांव-गांव जाकर पार्टी को करेंगे मजबूत
सतीश पाल ने कहा कि गांव-गांव जाकर आप कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को बता रहे हैं। आने वाले पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव भी जीतकर सरकार बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment