मौदहा(हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - दिल्ली से लौटे किसान नेता श्रीनाथ का कस्बे के सैकड़ो युवको ने दो पहिया वाहनो से निकाला जुलुश जगह जगह किया गया स्वागत नगर में लगा लंबा जाम प्रशासन रहा अनजान ।
मामला है मौदहा नगर का जंहा आज किसान रैली से दिल्ली होकर वापस लौटे रजा मुहम्मद उर्फ श्रीनाथ के आगमन
पर भब्य स्वागत के लिए कानपुर सागर मार्ग रिलायंस पम्प से विशाल जुलुश निकाला गया जिसमें सैकड़ो दो पहिया वाहन व डी जे सहित भारी भरकम जुलुश में देश भक्ति की ध्वनि के तिरंगा लहराते हुए नवयुवकों ने स्वागत किया वही बडा चौराहा फत्तेपुर मोड़ मदार मार्केट आदि स्थानो पर फूल मालाओं के साथ श्रीनाथ का स्वागत हुआ जो रहमानिया मार्ग में जुलुश का समापन हुआ श्रीनाथ किसान यूनियन में पदाधिकारी है जो दिल्ली गया था
No comments:
Post a Comment