एमजी की छात्रा प्रथम व एलआर का छात्र दूसरे स्थान पर रहे
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के स्तर की जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में संपन्न हुई। विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक रहे । विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी एवं महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू यादव द्वारा समस्त अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के समस्त सदस्यों का सम्मान किया गया। स्वागत गान दाऊ दयाल इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा एवं सरस्वती वंदना महात्मा गांधी बालिका इंटर की छात्राओं द्वारा की गई । विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के 125 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर बहुत ही आकर्षक और मनमोहक मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किए गए।
सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा निशा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र ऋषभ कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्या राम इंटर कॉलेज फरिहा की छात्रा कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक का कार्य डॉक्टर शिवदत्त, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, अजय प्रताप सिंह , राहुल कुमार रावत, डॉक्टर आरके तेंनगुरिया, डॉ पीके सारस्वत, केके यादव , श्रीमती रंजना सहाय, अश्विनी कुमार जैन, श्रीमती निधि मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती भारती शर्मा, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, डॉ उपेन्द्र, डॉ आबाद हुसैन, दीवान सिंह यादव, अजय कुमार, मुकेश कुमार , श्रीमती कविता गौतम, माधुरी गुप्ता, पंकज भारद्वाज, विशाल गंगवार, श्रीमती अंजुमा रियाज , नीरज पालीवाल, रेखा रानी, अरुणा सिंह , पूजा वर्मा , दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। डॉ नीतू यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment