पराक्रम दिवस, समर्पण निधि व सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर हुई संगोष्ठी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षक समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने किया। मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक मौजूद रहे। इस मौके पर पराक्रम दिवस सुभाषचंद्र बोस जयंती एवं समर्पण निधि पर विशेष चर्चा की गई।
मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। विधायक ने कहा कि गुरु शब्द एक ऐसा शब्द है जो अन्धकार को दूर कर प्रकाश की ओर लोगों को ले जाते हैं। शिक्षा की प्रथम सीढ़ी को तराशने का काम गुरु के माध्यम से ही होता है। भगवान राम भी त्रेता युग में जन्म लेकर गुरु से शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुकुल जाकर अल्प अवधि में सम्पूर्ण शिक्षा को ग्रहण किया था। यह गुरु की योग्यता एवं पारदर्शिता दर्शाती है। उन्होनें कहा कि भारत की आजादी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की अहम भूमिका थी। उन्होने देश की दासता की बेड़ियों को काटने
![]() |
संबोधित करते विधायक। |
के लिए आजाद हिन्द फौज का सृजन कर फिरंगियों से लड़ने की ठान ली थी। नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा। ऐसे पराक्रमी देशभक्त, राष्ट्रचिन्तक के जन्मदिवस पर सीख लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि जिले का सम्पूर्ण शिक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के गाइड लाइन्स के अनुसार कार्यरत है। शिक्षा के अलावा भी अन्य कार्यों में भी अपने दायित्व का निर्वाह करता है। शिक्षक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में समपर्ण निधि के रूप में सहयोग प्रदान करेगें। इस अवसर पर आलोक शुक्ला, शिवभूषण त्रिपाठी, रामभद्र त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, बागीश शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला, रामभूषण पाण्डेय, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, मनोज कुमार द्विवेदी, दिलीप मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, उमा सिंह, शिवकृपाल सिंह, हरिहर सिंह, इन्द्रसेन यादव, राजेन्द्र तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment