कानपुर में बाबूपुरवा पुलिस ने बुधवार को कोर्ट से रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बेटे को चोरी की छह बाइकों समेत गिरफ्तार किया। शातिर ने पुलिस को बताया कि वह अय्याशी के लिए वाहन चोरी और मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- थानाप्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि किदवईनगर एम ब्लॉक से जूही लाल कॉलोनी निवासी अनुराग कुशवाहा को गिरफ्तार किया। अनुराग ने इंटर की परीक्षा एक साल पहले पास की थी। जिसके बाद वह गर्लफ्रेंड के शौक और अपनी अय्याशी के लिए बाइक चोरी व मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देना लगा।
चोरी की बाइकों को वह अपने मिलने वालों के पास औने-पौने दाम पर गिरवी रखकर अय्याशी में रकम उड़ा देता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सात दिन पहले जूही लाल कालोनी से चोरी हुई बाइक, 25 दिन पहले किदवई नगर से चोरी हुई बाइक, दो सप्ताह पहले गौशाला कंजड़नपुरवा तथा बर्रा बाईपास से चोरी हुई बाइक, पांच दिन पहले पीएसी मोड़ के पास से चोरी हुई बाइक तथा एक माह पहले जूही बंबुरिहा के पास से चोरी हुई बाइक बरामद की। साथ ही लूट के चार मोबाइल भी बरामद किए। 2017 में उस पर छेड़छाड़, पथराव व पॉक्सो में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।
No comments:
Post a Comment