निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचों समेत उपकरण बरामद
पकड़े गये शातिरों के खिलाफ होगी गैंगेस्टर की कार्रवाई: एसपी
फतेहपुर, शमशाद खान । एसओजी व हुसैनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अडार मजरे जमरावां में एक खेत के समीप चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री में दबिश देकर भंडाफोड़ कर दिया। मौके से पुलिस ने एक शातिर को निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचों व उपकरण समेत धर दबोचा। जिसकी निशानदेही पर तमंचों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया। एसपी ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि पकड़े गये सभी शातिरों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी।
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी व पीछे पुलिस टीम के साथ खड़े शातिर। |
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एसओजी व हुसैनगंज थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अडार मजरे जमरावां में बाबूलाल मौर्या के केले के खेत के समीप चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री में दबिश दी। पुलिस ने मौके से चुन्नू पाल पुत्र सुन्दर पाल निवासी अडार मजरे जमरावां को हिरासत में ले लिया। तमंचा फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित तमंचे बरामद किये। एसपी ने बताया कि पकड़े गये चुन्नू पाल की निशानदेही पर टीम ने तमंचा की खरीद फरोख्त करने वाले रामबरन यादव पुत्र शिव भजन यादव निवासी ग्राम मुस्तफापुर थाना हुसैनगंज व शुभम कुशवाहा पुत्र फूलचन्द्र कुशवाहा निवासी भटपुरवा थाना हुसैनगंज को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़ा गया चुन्नू पाल एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ हुसैनगंज थाने पर डेढ़ दर्जन मुकदमंे पंजीकृत है। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी। बरामदगी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल मो0 जावेद, पंकज सिंह, विपिन मिश्रा, इन्द्रजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, रविशंकर दुबे, अमित दुबे के अलावा हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा, हेड कांस्टेबल महेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल शिवाकांत यादव, वाशिद अली व महिला कांस्टेबल पूजा सिंह शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment