राठ(हमीरपुर) सन्तराम गुप्ता - सार्थक फाउंडेशन राठ के द्वारा आज दिनांक 9 जनवरी 2021 को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा एक निशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन गायत्री प्रज्ञा पीठ के ट्रस्टी चन्द्र शेखर मिश्र,अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता प्रवंधक ओम प्रकाश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कोष्टा ने फीता काट कर किया। अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में लगभग 280 मरीजों का आंखों से संबंधित विभिन्न प्रकार के परीक्षण किए गए जिसमें लगभग 59 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
नेत्र शिविर में 76 मरीजों को मोतियाबिंद निकला जिनको सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा निशुल्क चित्रकूट ले जाया गया । सार्थक फाउंडेशन द्वारा चित्रकूट भेजे गए समस्त 74 मरीजों को निशुल्क कंबल वितरण एवं खाद्य सामग्री भेंट कर शुभकामनाओं के सहित रवाना किया गया। सार्थक फाउंडेशन के प्रवंधक ओम प्रकाश ने बताया कि सार्थक फाउन्डेशन द्वारा अब नगर में हर माह नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से डॉ0 आशीष तिवारी,डॉ 0 सत्येंद्र अगिनिहोत्री,डॉ0 ऋषि तिवारी,रामप्रताप पाण्डेय, राम स्वरूप वर्मा,प्रमोद,हरिओम तिवारी,उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका द्विवेदी ,राहुल नगायच,आशीष गुप्ता, कन्हैया साहू,अजीत सिंह,के0 जी0 अग्रवाल,बी0 के0 अग्रवाल, आरती उपाध्याय ,काशी प्रसाद गुप्ता,प्रमोद बजाज ,विवेक नगायच,शिविर के सहयोगी जगदीश चचोदिया,आशुतोष राजावत ,शशांक सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment