दस जनवरी को कार्यालय में एकत्र होंगे यादव समाज के लोग
फतेहपुर, शमशाद खान । समाज के उत्थान समेत अन्य मुद्दों को लेकर आगामी दस जनवरी को रानी कालोनी स्थित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यालय में बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक को सफल बनाने के लिए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चैधरी राजेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है। गांव-गांव भ्रमण करके समाज के लोगों से बैठक में शिरकत करने की अपील की जा रही है। जिससे समाज के हित में विचार-मंथन किया जा सके।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चैधरी राजेश यादव ने बताया कि शहर के रानी कालोनी स्थित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यालय में आगामी दस जनवरी को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में समाज के हित व समस्याओं को लेकर चर्चा की जायेगी। यह एक महत्वपूर्ण बैठक साबित होगी। उन्होने बताया कि बैठक को सफल
![]() |
समाज के लोगों से सम्पर्क करते नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव। |
बनाये जाने के लिए उनके द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। जिससे बैठक में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को शामिल किया जा सके। उन्होने बताया कि खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कई गांवों का शुक्रवार को भ्रमण करते लोगों से बैठक में हिस्सा लेने की अपील की है। समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया है कि वह बैठक में शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान उनका स्वागत समारोह भी आयोजित होगा। भ्रमण के दौरान खागा तहसील के पूर्व नगर अध्यक्ष शिव सिंह यादव, हनुमान सिंह यादव एडवोकेट, चंदन यादव, कुबेर यादव, जितेंद्र यादव व रामनगर में पूर्व सभासद जेपी यादव से मुलाकात की। टीम में नरसिंह यादव, परीक्षित यादव, समाजवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनीष यादव, सुरेश यादव, कुल्लू यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment