दो दर्जन से अधिक लोगों ने थामा पार्टी का दामन
फतेहपुर, शमशाद खान । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का प्रदेश में चल रहे गांव-गांव पांव-पांव कार्यक्रम के तहत आज अयाह-शाह विधानसभा के गांव मीरापुर में विधानसभा अध्यक्ष अनिल पासवान के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामशरण यादव ने किया।
गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में श्रीमती सुधा मौर्य, दिनेश सिंह यादव, पवन पासवान, परमहंस लोधी, भगवानदीन पासवान, धरमदास पासवान, वीरबली लोधी, रज्जन लाल पासवान आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सचिव बीना पटेल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आपकी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार है। आने वाले समय में पार्टी की सरकार में भागीदारी होगी। प्रत्येक घर से एक बेरोजगार को रोजगार दिया जायेगा।
![]() |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष रामशरण यादव। |
जातिगत जनगणना के आधार पर सभी को हिस्सेदारी दी जायेगी। रामशरण यादव व अनिल पासवान की अगुवई में गांव भ्रमण के दौरान किसान विरोधी काला कानून वापस लेने के तथा एमएसपी अनिवार्य करने के नारे लगाये। किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों व महिलाओं को संगठित होने का अवाहन किया। इस मौके पर प्रमुख महासचिव फूल सिंह मौर्य, महासचिव आलोक द्विवेदी, होरीलाल पासवान, शाहनवाज खाँ, रघुराज पाल, नरेश मौर्य, लाला पाल, आशुतोष सिंह पटेल, रोहित पटेल, सत्येन्द्र मौर्य, अजय अवस्थी, विपिन गुप्ता, रामकेश गौतम, वीरभान सिंह यादव, राजू लोधी, डा॰ आशिक अली, राधेश्याम यादव, रामसरन यादव आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment