शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से दूसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । दूसरे शिविर के दौरान वॉलिंटियर्स ने क्रीड़ांगन में श्रमदान किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने एनएसएस को राष्ट्र के हित में काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रमदान करने से जहां एक ओर एनर्जी मिलती है वहीं दूसरी ओर समाज के प्रति सकारात्मकता पैदा होती है । कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ टीएच नकवी ने वॉलिंटियर्स को श्रमदान का महत्व समझाया ।
प्राचार्य डॉ योगेश चंद पालीवाल ने एक दिवसीय कैंप का उद्घाटन किया । प्राचार्य ने बताया कि वॉलिंटियर्स की सेवा देश के किसी भी कोने में ली जा सकती है । जो राष्ट्र हित के लिए सर्वोपरि है । वालंटियर को प्रत्येक कार्य में दक्ष होना चाहिए । इस मौके पर अजय करण चौधरी, पंडित रमेश दुबे, नवीन पालीवाल, राम सिंह, रक्षपाल, प्रिया राजपूत, दीक्षा, पुलकित, आदित्य पांडे, नेहा, वैष्णवी, खुशबू, श्रद्धा, जहान्वी आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment