गोवंश के संरक्षण में न की जाए कोई लापरवाही
बांदा, के एस दुबे । नरैनी में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह पिथौराबाद गांव पहुंचे और वहां पर बेसहारा पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सब कुछ लगभग दुरुस्त मिला। इस पर डीएम ने कहा कि गोवंश के संरक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
निरीक्षण के समय आश्रय स्थल उपस्थित गो सेवक द्वारा बताया गया कि यहां पर 112 गौवंश संरक्षित हैं। डीएम ने गोवंश के भरण-पोषण के लिए पराली व भूसे की जानकारी ली गई तथा भूसा एवं पराली पर्याप्त मात्रा में पाई गई। गोवंश को ठण्ड से सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए शेड के चारो तरफ बोरे के पर्दे लगे पाए गए। उन्होंने गो सेवकों से पूछा कि रात में सारे गौवंश शेड के अन्दर आ जाते है कि नहीं, इस पर गौसेवकों ने कहा कि रात के समय सभी
![]() |
गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
गोवंश का ठंड से बचाव किया जाता है। जिलाधिकारी ने शेष गौवंशांे की टैंगिंग शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय कुछ गौवंश कमजोर अवस्था में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और बेहतर भरण-पोषण एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के लिए निर्देशित किया। समस्त गौवंशों को नमक, चोकर, गुड़ आदि भी खिलाने की बात कही। बेसहारा पशु आश्रय स्थल पिथौराबाद के बगल में काफी भूमि उपलब्ध है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बेसहारा पशु आश्रय स्थल के विस्तार की बात कही गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजीव धीर को निर्देशित किया गया कि गो आश्रय स्थलों को स्वाबलम्बी बनाने की दिशा में कार्य किया जाए।
No comments:
Post a Comment