नव वर्ष के उपलक्ष में कृष्ण डांस ग्रुप ने इस्कॉन टेंपल पर अपनी मनमोहन प्रस्तुतियां दी जिसमें उन्होंने राधा कृष्ण डांस की अलग-अलग झलकियां प्रस्तुत करी
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- ग्रुप के डायरेक्टर विपिन निगम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इ भी अच्छी अच्छी प्रस्तुतियां देने का वादा किया नेट चलाओ में थी शीला सिंह सीमा ढींगरा चारु मिश्रा सोनी महिवाल अमीषा सक्सेना वंदना वर्मा पलक मिश्रा आस्था पांडे सभी ने अपनी-अपनी नृत्य प्रस्तुतियां सभी लोगों का मन प्रफुल्लित किया और आने वाले ने इस वर्ष में आशीर्वाद दिया आधे घंटे 1 घंटे के प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार की नृत्य प्रस्तुतियां हुई
No comments:
Post a Comment