उन्नाव, अजय प्रताप सिंह - नवाब गंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह के आग्रह पर पहुचे सांसद, विधायको ने ग्राम हसनपुर में आयोजित लोकर्पण कार्यक्रम में शिरकत कर आधा दर्जन से अधिक योजनायों व सार्वजनिक शौचालय का भी लोकर्पण कर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से सांसद सच्ची महाराज ने कहा ग्रामीण व नगरीय लोगो तक अधिक जानकारी पहुँचा कर लोगो को उसका लाभ पहुचाने का आग्रह किया। पुरवा विधायक अनिल सिंह ने प्रमुख अरुण सिंह के कार्यकाल को विकास की रफ्तार का कार्यकाल बताया। छेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत ने जनता के हर काम को करने व उनके हर सुख दुख में सदैव तत्पर रहने की बात की। कार्यक्रम आयोजक प्रमुख अरुण सिंह ने विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत हसनापुर में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में उन्नाव जनपद के सांसद डॉ हरि साक्षी महाराज, क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत तथा पुरवा विधायक अनिल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान ने नव निर्मित सार्वजनिक शौचालय व अन्य विभिन्न विकास कार्योका लोकार्पण कर विकास खंड की देवतुल्य जनता को समर्पित किया । वही सांसद साक्षी महाराज ने सरकार द्वारा ग्रामीणों व किसानो के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विधायक अनिल सिंह ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया।
वहीँ ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह सभी को धन्यवाद देते हुए विकासखंड नवाबगंज में कराए गए विभिन्न विकासकार्यो के बारे में बताया साथ ही कहा कि विकासखण्ड नवाबगंज पहले भ्रष्ट विकासखण्ड के नाम से जाना जाता था आज विकासखण्ड में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार की धन उगाही नही कर सकता अगर कोई किसी भी व्यक्ति से किसी सरकारी योजनाओं के धन की मांग करता है तो हमको अवगत कराये हम स्वयं उसको जेल भेजवाने का कार्य करेंगे। वहीं ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मु 82.03 करोड़ अनुमानित लागत से पूरे नवाबगंज में विभिन्न सड़क के 85.8 किमी की सड़कों की मिली सौगात । इसके लिए उन्होंने विकासखंड की देवतुल्य जनता की ओर से भाजपा के नेतृत्व व सांसद साक्षी महाराज तथा विधायक ब्रजेश रावत को कोटि कोटि आभार व धन्यवाद प्रेषित किया। सड़को का विवरण इस प्रकार है
1- एन एच25 से सेरसा से सराय जोगा (16.70 किमी)
2-टी 06 कुसुम्भी वाया नवाबगंज से अहिमामऊ (6.10 किमी)
3- एन एच 25 भागियाखेड़ा केवाना से कंहईपुर (5.0 किमी)
4- एन एच 25 रहमतगंज वाया चमरौली थानखेड़ा7.00किमी)
5- एन एच 25 से KM-1 से पीड़हरी(7.70किमी)
6- जहांगीराबाद से सोहनखेड़ा(7.40किमी)
7- एन एच 25 से KM-25 से KM-30 बनी रोड(8.50 किमी)
8- सोहरामऊ से गोरिन्दा (9.70 किमी)
9- अजगैन से बिरसिंहपुर(17.70 किमी)
ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ सांसद साक्षी महाराज विधायक ब्रजेश रावत, विधायक अनिल सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह व सम्मानित अतिथियों का पुष्प वर्षा कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान सुशीला सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश सिंह व पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह ने किया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सुनील सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment