ऑनलाइन खरीदारी व साइबर ठगों से बचने की बताई बारीकियां
फतेहपुर, शमशाद खान । साइबर अपराधों की रोकथाम व बचाव के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा जनपद के मलवा, कल्यानपुर थाना क्षेत्र में जाकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा चैडगरा, बडौदा उप्र ग्रामीण बैंक शाखा कल्यानपुर, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक चैडगरा व बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैडगरा, कल्यानपुर तथा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चक्की मलवा व इन शाखाओं के बाहर लगे एटीएम बूथों का भ्रमण कर लोगो को साइबर धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए साइबर ठगों से होशियार रहने के तरीके बताये गये। इस दौरान साइबर सेल द्वारा बताया गया कि साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। वेबसाइट से पुराने सामान, वाहन की खरीददारी करते समय विशेष सतर्कता बरतें व विक्रेता से व्यक्तिगत रूप से मिलें तत्पश्चाता सामान को स्वयं देखे बिना किसी भी तरह ऑनलाइन भुगतान न करें। अपने एटीएम, बैंक खाते, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि अन्य दस्तावेजों की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन,
![]() |
बैंक में उपभोक्ताओ को जागरूक करते पुलिस कर्मी। |
मैसेज, ईमेल या अन्य किसी लिंक पर साझा न करें। बताया कि साइबर ठग निजी जानकारी से ही खाते से अवैध रूप से धन की निकासी कर सकते है। इसके अलावा बैंक शाखाओं में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं व वृद्धजनों को उनके पेंशन आदि के नाम पर होने वाले अपराधों तथा बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गयी। बैकिंग अपराध व सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई। एटीएम गार्डों को सतर्क रहने व किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना सम्बंधित थाना या 112 नम्बर पर देने के लिये कहा गया। साथ ही एटीएम के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके जानने के लिये पम्पलेट वितरित करने व एटीएम मशीन के प्रयोग करने के दौरान विशेष सावधानियाँ बरतने के बारे में बताया गया।
No comments:
Post a Comment