आज निकलेगी दिव्यांग जागरुकता रैली
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर की सामाजिक संस्था दृष्टि में रविवार को दो दिवसीय लुई ब्रेल जयंती समारोह का आरम्भ हुआ। उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने किया।
उन्होने कहा कि सबको समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनकर एक दूसरे की मदद् करते हुए आगे बढने का प्रयास करना चाहिए। इसके पूर्व उन्होने प्रतियोगिताओं का ध्वजारोहण कर शुभारंभ करते हुए सभी प्रतिभागियो को खेल भावना की शपथ दिलाई। उन्होने ब्रेल स्मारक जाकर लुई ब्रेल महान् के स्टेच्यू पर मल्र्यापण कर सभी लोगो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने कहा कि इस दो दिवसीय समारोह में पुर्व के वर्षों में कई राज्यों से टीमें सम्मिलित होती थी तथा उनके बीच
![]() |
भाषण देती दृष्टिबाधित छात्रा। |
14 तरह की प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जाती थी। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण अपने यहां की सीनियर छा़त्राओं एवं टेªनिंग ले रही छात्राओं के बीच भाषण, चित्रकला, ब्रेल रीडिंग-रायटिंग तथा संगीत गायन की प्रतियोगिताएं रखी गई। बताया कि मुख्य कार्यक्रम आज सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल डे को मनाया जायेगा। जिसमे संस्था द्वारा लुई ब्रेल महान का गायत्री पद्धति से बर्थडे मनाने के अलावा दोपहर को एक दिव्यांग जागरूकता रैली निकाली जायेगी। सायं के कार्यक्रम में संस्था दृष्टिबाधितों के जीवन को सरल व सुगम बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दो सहयोगियों को लुई ब्रेल कर्मयोगी सम्मान से अलंकृत करते हुए इसी अवसर पर अपने दो सहयात्रियों को अपनी मानद् सदस्यता भी प्रदान की जायेगी। संगीत संध्या में दिव्यांग छात्राएं गीत संगीत की समा बांधते हुई लुई ब्रेल महान को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित करेगी। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, बीडीओ, समाजसेवी पंकज अग्रवाल, विजयचन्द्र गुप्त, सुधाीर अग्रवाल, लल्लूराम शुक्ल, सुषमा सिंह, वर्षा गुप्ता संरक्षक केजी गुप्त, पंकज दुबे, अरूण, बसंत लाल आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव बलबीर सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment