अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ किदवई नगर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गो h2 ब्लॉक ,साइट नंबर दो, बाबू पूरवा, किदवई नगर, ई ब्लॉक आदि होते हुए निकाली गई
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- कलश यात्रा में माता और बहनों ने मंगलकारी कलश को माथे पर धारण कर आगे आगे चल रही थी शोभायात्रा में बैन्ड बाजे और मनमोहक सुंदर झांकियों के अलावा नशा उन्मूलन एवं करोना महामारी से बचने हेतु पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह देने वाले बैनर भी मौजूद रहे समाज को जागरूक करने वाले विभिन्न प्रकार के पर्चे भी बांटे गए शोभायात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शक्ति पीठ परिसर में होने वाले भागवत पुराण कथा श्रवण हेतु सभी को आमंत्रित किया गया।शक्तिपीठ मंदिर परिसर में स्व.लीलावती शर्मा की पुण्य स्मृति में संगीतमय पावन श्रीमद् भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विशाल आयोजन किया गया है।कलश यात्रा के आयोजन में बहन कमला मिश्रा, निर्मला सिंह भाई नानक शरण श्रीवास्तव ,मोहित कुमार, संतोष कुमार शुक्ला, राधे श्याम वर्मा, और राजकुमार पांडे आदि का सहयोग से ।
No comments:
Post a Comment