केन किनारे स्थित कहला गांव के देवस्थान में हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । केन नदी किनारे ग्राम कहला के सिद्ध स्थान कालोथर बाबा में बुन्देली विशाल दीवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बाहरी क्षेत्रों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। ग्राम कहला, गंछा, गोड़ीबाबा, हटेटी पुरवा, निम्नीपार और राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिलब्ध बड़ोखर खुर्द के रमेश पाल की टीम ने भी अपनी टीम सहित प्रदर्शन किया।
![]() |
बुंदेलखंडी दीवारी नृत्य कला का प्रदर्शन करते टीम के सदस्य |
इस मौके पर पहाड़ी बाबा के स्वामी पंचानन सरकार नागा बाबा स्वामी के अलावा मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे। दीवारी नृत्य के दौरान सभी टीमों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लाठियों की चटचटाहट से इलाका गुंजायमान हो उठा। बुंदेलखंड दीवारी नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। नव वर्ष के मौके पर दीवारी टीम के सदस्यों को गिफ्ट एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश मशुरहा, तिरंगा झंडा वितरण के अध्यक्ष शोभाराम कश्यप, रामप्रसाद सोनी, शैलेंद्र सिंह, सोनू भैया, अनिरुद्ध प्रताप, केतू यादव, रामू निषाद, मनीष कुमार, सत्यनारायण, सोमचंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment