फतेहपुर, शमशाद खान । अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने खखरेरू व धाता थाने सहित क्षेत्र के चैकी व तीनों बॉर्डर क्षेत्र रमपुरवा नारा रोड, हिनौता रोड व सिराथू रोड के पंचायत चुनाव को लेकर निरीक्षण किया। गहनता से अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए लंबित मामलों को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए। दस्तावेजों के रख-रखाव व साफ-सफाई पर निरीक्षण करते हुए खामियां मिलने पर जिम्मेदाराना लोगों को फटकार लगाई।
धाता व खखरेरू थाने का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना परिसरों में साफ-सफाई व मेस, बैरिक, फाइलों, असलहा आदि बिन्दुओं व दस्तावेजों रख-रखाव पर गहनता से निरीक्षण किया
![]() |
निर्माणाधीन चौकी का निरीक्षण करते एएसपी। |
गया है। जिसमें खामियां मिलने पर जिम्मेदाराना लोगों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लंबित मामलों पर शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। फरियादियों को कोविड-19 के संबंध में निर्देश देते हुए बताया कि शारीरिक दूरी बनाए रखने व मुंह में मास्क लगाने के सथ ही पुलिस कर्मी से भी नियमों का पालन करने के आवश्यक आदेश दिये गये है। तत्पश्चात एएसपी ने धाता क्षेत्र के निर्माणाधीन किशनपुर पुलिस चैकी का निरीक्षण किया। जिसके निर्माण में ठेकेदारों द्वारा खराब ईट का प्रयोग करने पर देखकर नाराजगी जताई। पुलिस चैकी में अच्छी सामग्री का उपयोग में लिए जाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सही निर्माण व सामग्री के प्रयोग में गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद एएसपी ने आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के तीनों सीमाओं रमपुरवा नारा रोड, हिनौता रोड व सिराथू रोड आदि का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह सहित एसआई सिपाही समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment