फतेहपुर, शमशाद खान । तेलियानी विकास खण्ड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण कर इस दौरान बच्चो की शैक्षिक योगता को बारीकी से परखते हुये शासन द्वारा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
गुरूवार को जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से विकास खंड तेलियानी के आदर्श प्राथमिक विद्यालय जगतपुर गांडा द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान रसोईघर, लाइब्रेरी, शौचालय व कक्षाओं में बेहतरीन साफ-सफाई, विधुतीकरण के साथ-साथ सोलर लाइट, लाइब्रेरी में
![]() |
प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करती डीएम अपूर्वा दुबे। |
किताबे और स्पोर्ट सामग्री सुव्यवस्थित ढंग से रखी पायी गई। रसोईया सुषमा, पार्वती से उनके बच्चों के विद्यालय में पढ़ने की जानकारी ली, रसोइयों द्वारा बताया गया कि हमारे बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ते है। उन्होंने प्रधानाचार्य से विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओ व अध्यापको की जानकारी ली गई। प्रधानाचार्य द्वारा बताया कि विद्यालय में कुल 184 छात्र-छात्राये व चार सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र कार्यरत है और सफाईकर्मी द्वारा प्रतिदिन सफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बच्चों से स्मार्ट क्लास में पढ़ाए जाने वाले विषय की जानकारी ली। विद्यालय के दो बच्चे नवोदय एवं चार आश्रम पद्वति विद्यालय में कक्षा छः में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहित हेतु ट्राफी वितरित कर बच्चों से वार्ता कर प्रोफाइल भी देखा। माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर बीएसए व अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment