चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में हवाईपट्टी के विस्तारीकरण के संबंध में एयरपोर्ट अथारिटी व राइट्स संस्था सहित संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने टर्मिनल बिल्डिंग, पुराने रनवे के विस्तारीकरण, नए रनवे के निर्माण, बाउंड्री वाल, एप्रेन, सड़कों का निर्माण, फायर सर्विस, पार्किंग, पुलिस चैकी का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था आदि की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शासन से
![]() |
निर्देश देते डीएम। |
गाइड लाइन प्राप्त हुई है उसीके अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए। अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो टर्मिनल बिल्डिंग के पास पार्किंग के लिए तथा सड़क के लिए भूमि की समस्या है उसे प्रभागीय वनाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराएं। एयरपोर्ट के अधिकारियों से भी कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण करें। ताकि निर्माण कार्य कराने में कोई समस्या न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, मानिकपुर राजेश कुमार सहित संबंधित लेखपाल, कानूनगो व एयरपोर्ट अथारिटी, राइट्स संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment