10वीं, 12वीं एवं स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र करेंगे प्रतिभाग
बुंदेलखंड के 10 जनपदों में एक साथ होंगी आनलाइन परीक्षाएं
बांदा, के एस दुबे । केसीनएनआईटी में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान निदेशक पीके चैधरी और अन्य पदाधिकारियों ने बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान के बारे में जानकारी दी। बताया कि कोरोना के चलते अबकी बार बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान के प्रारूप में बदलाव करते हुए इस वर्ष परीक्षा क्षेत्र का विस्तार किया गया है। बताया कि 10वीं मैथ, 12वीं मैथ व बायो वर्ग और स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। बताया गया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 10वीं (गणित), 12वीं (गणित व बायो वर्ग) एवं स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थीगण भाग ले सकते हैं। परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए उपरोक्त कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को डब्लूडब्लूडब्लू बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान डाट काम वेबसाइट पर वर्गानुसार निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शनिवार 16 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। रजिस्ट्रेशन करते ही विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर लागिन आईडी मिल जाएगी। इसी आईडी के माध्यम से विद्यार्थी निर्धारित तिथि पर आनलाइन परीक्षा देंगे। यह परीक्षा पूर्णतः आनलाइन (मोबाइल या कम्प्यूटर पर) होगी। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि जून माह का अन्तिम सप्ताह है। आनलाइन परीक्षा का आयोजन बुन्देलखण्ड के 10 जनपदों में एक साथ होगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण की परीक्षा आनलाइन होगी। जो कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसकी समयावधि 1 घंटे रहेगी। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के 10 जिलों से वर्गवार प्रथम व द्वितीय विजेताओं का चयन होगा। इस प्रकार 10वीं (मैथ), 12वीं (मैथ व बायो) तथा स्तनातक वर्ग से कुल 80 प्रतिभागी (40 प्रथम ़40 द्वितीय) चयन किया जायेगा। इसमें प्रत्येक जनपद से वर्गवार चयनित प्रतिभागियों से निर्णायक मण्डल द्वारा फोन पर साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसमें से ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के 10वें संस्करण के विजेता का चयन होगा।
![]() |
केसीएनआईटी में मीडिया से मुखातिब संस्थान के निदेशक व अन्य |
केसीएनआईटी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन अरूण कुमार निगम ने कहा कि छात्र अपने अन्दर शिक्षित बुन्देलखण्ड विकसित बुन्देलखण्ड की सोच को लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड की प्रतिभाओं को सम्मानित करके हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते है। साथ ही समाज में यह संदेश देना चाहते हैं कि यह प्रतिभायें अपने क्षेत्र का नाम देश में ही नहीं अपितु विदेशों तक रोशन करेंगी। संस्थान के निदेशक डा. पीके चैधरी ने बताया कि काली चरण निगम इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान के माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। उच्च शिक्षा हेतु ‘स्काॅलर शिप’ प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर संस्थान डीन विवेक सिंह राठौर, संस्थान के स्टूडेंट वेलफेयर मैनेजर श्याम निगम, डा0 प्रशांत द्विवेदी, निदेशक पीके चैधरी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment