मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, रजिस्टर किए चेक
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने तिंदवारी थाने का औचक निरीक्षण किया और अभिलेखों को चेक किया। इसके साथ ही मातहतों को निर्देश दिए कि विवेचनाएं लंबिन न रहें और हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग और टापटेन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
![]() |
थाना तिंदवारी में अभिलेखों का निरीक्षण करते एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा |
सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री मीणा तिंदवारी थाने पहुंचे। वहां पर साफ-सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही अभिलेखों पर निगाह दौड़ाई। निर्देशित किया कि रजिस्टर में टिप्पणियों को समय-समय पर अंकित करें। हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग में कोई कोताही न बरतते हुए टापटेन अपराधियों को गिफ्तार कर उनकी असल जगह पहंुचाया जाए। महिला संबंध्ीा अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि हेल्प डेस्क पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओ की शिकायत का निस्तारण कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराएं। साथ ही संबंधित हल्का तथा बीट कर्मचारियों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करायेंगे।
No comments:
Post a Comment