फतेहपुर, शमशाद खान । वरिष्ठ अधिवक्ता सिराज अहमद का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उन्हें कानपुर रेजेन्सी में दिखाया गया। बीमार होने की ख़बर मिलने पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी रामवृक्ष यादव ने अधिवक्ता के कानपुर स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
![]() |
वरिष्ठ अधिवक्ता का हालचाल लेतें एमएलसी रामवृक्ष यादव। |
बताते चलें कि फतेहपर शहर के चैगलिया निवासी सीनियर अधिवक्ता सिराज अहमद की तीन दिन पूर्व अचानक तबियत बिगड़ गयी थी। जिनको कानपुर रेजेन्सी में दिखाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच वगैरह करके उपचार लाभ दिया और आराम के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी। चिकित्सक को दिखाने के बाद अधिवक्ता ने कानपुर स्थित अपने आवास पर बेड रेस्ट लिया। इसकी जानकारी जब समाजवादी पार्टी के एमएलसी रामवृक्ष यादव को लगी तो उन्होंने आवास पहुंचकर श्री अहमद से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर अधिवक्ता पुत्र सपा के पूर्व प्रदेश सचिव फैजान अहमद मून, समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक, सलामन सिद्दीकी, दीपू यादव सलमान अहमद रहे।
No comments:
Post a Comment