एसएसआई को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन
फतेहपुर, शमशाद खान । दहेज की खातिर प्रताड़ित की जा रही महिला को न्याय दिलाये जाने की खातिर मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने हथगाम थाने का घेराव किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एसएसआई ने संगठन की महिलाओं को आश्वासन दिया कि जांच कराकर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।
बताते चलें कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा गांव निवासी शाहीन बानो ने गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल से मिलकर उनको बताया था कि उसकी ससुराल हथगाम थाना क्षेत्र के आरामशीन में है। जहां दहेज की खातिर ससुरालीजन प्रताड़ित करते हैं। इस पर संगठन की महिलाएं हथगाम थाने पहुंची और घेराव
![]() |
एसएसआई से वार्ता करतीं गुलाबी गंैग की महिलाएं। |
किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ उपनिरीक्षक को सौंपकर बताया कि पीड़िता का विवाह छह वर्ष पूर्व आरामशीन निवासी अंसार अहमद के साथ हुआ था। जिसकी तीन वर्ष की एक पुत्री भी है। पीड़ितो को दहेज की खातिर सौतेली सास, ससुर व ननन्द मारते-पीटते हैं। पीड़िता के अनुसार 21 नवम्बर 2020 को वह अपने मायके से ससुराल गयी तो ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर उसे जान से मारने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर अपने मायके वापस आ गयी। पीड़िता ने बताया कि उसका पति कुवैत में रहकर नौकरी करता है। प्रताड़ना के बाबत जब वह पति से बात करती है तो वह अपने परिवार वालों के पक्ष में ही बात करते हैं। पीड़िता के अनुसार उस पर लगातार तलाक का दबाव बनाया जा रहा है। संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने एसएसआई से पीड़िता को न्याय दिलाये जाने की बात कहीं। इस पर एसएसआई आशीष ंिसह का कहना रहा कि मामले की जांच कराकर शीघ्र ही पीड़िता को न्याय दिलाया जायेगा। इस मौके पर विमला देवी, सुनीता, सन्नो चतुर्वेदी, निर्मला, राजरानी, रामा, शहरून, रामश्री, अवधरानी, सुमन, पे्रमा, सरोजनी, अंजना, मिर्ची, शाहीन बानो, साकरा बानो आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment