शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । एसीएमटी कैंपस के छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आज सोमबार को बजाज मोटर्स कंपनी द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें एसीएमटी कालेज के छात्रों के साथ अन्य कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए । साक्षात्कार में बजाज मोटर्स कंपनी के एचआर विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी में चयनित छात्रों को अच्छा पैकेज दिया जाएगा। साथ ही कंपनी की तरफ से अन्य सुविधाएं भी छात्रों को दी जाएगी । एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश यादव ने छात्रों के प्लेसमेंट पर खुशी जाहिर की तथा कॉलेज के सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि
कॉलेज छात्रों को विभिन्न कंपनियों में बेहतर प्लेसमेंट के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा । इस मौके पर कॉलेज के मैनेजर प्रदीप यादव, विकास यादव, एचओडी सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर, को-ऑर्डिनेटर गौरव शर्मा, अभिषेक त्यागी, गुलफाम, गोतम, नवीन यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे । एचआर विनीत श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
No comments:
Post a Comment