तपोभूमि जानकी कुण्ड में आयोजित कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़।
उन्नाव, अजय प्रताप सिंह - सदर विधायक पंकज गुप्ता के निजी श्रोत से शुरू की गई पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थ यात्रा के मुख्य अतिथि सांसद महामंडलेश्वर डाक्टर सचिदानंद हरि साक्षी महाराज ने जानकी कुंड परियर से एक भव्य समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत विधायक ब्रजेश रावत,बम्बालाल दिवाकर,अनिल सिंह,श्रीकांत
कटियार की गरिमामयी मौजूदगी में 80 तीर्थ यात्रियों की बस को ध्वज पताका लहराकर विदा किया!!यात्रा रवाना होने से पूर्व विधायक पंकज गुप्ता ने सपत्नी एवं पुत्र प्रखर गुप्ता तथा अन्य परिजनों के साथ सभी तीर्थ यात्रियों के पैर धुलकर उनका आशीर्वाद लिया, सदर विधायक की इस सराहनीय पहल का उनके विधानसभा क्षेत्र में ही नही जनपद के हर क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है, पंकज गुप्ता श्रवण कुमार यात्रा में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को विश्व के
मानचित्र में अपनी अनोखी छाप छोड़ने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के सभी धार्मिक मंदिरों सहित भगवान श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन कराए जाएंगे जिसका रहने खाने आने जाने का सम्पूर्ण खर्च विधायक पंकज गुप्ता अपने निजी खर्च से वहन करेंगे
No comments:
Post a Comment