मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - भीषण ठंड के बावजूद शासन के निर्देशानुसार आज हमीरपुर जनपद के मौदहा विकासखंड के तमाम गावों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें नायकपुरवा इचौली, अरतरा, करहिया, सिसोलर, आदि गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों ने जाकर गांवों के लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की।बताते चलें कि इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करहिया में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया सरकार की मंशा के अनुसार नए साल की नई उड़ान स्वस्थ सुरक्षा और सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक रविवार को सुबह स्वास्थ्य मेला की शुरुआत की गई आज 24 जनवरी को
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहिया में कड़ाके की ठंड के बावजूद मरीजों का तांता लगा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिस लगभग 70 ग्रामीणों मारीज ने चिकित्सकीय लाभ प्राप्त किया। रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण गोल्डन कार्ड विभिन्न प्रकार की आज की सुविधाएं दी जाती इसका जनता को पूरा लाभ लेना चाहिए।इस मौके पर डॉ रजत रंजन तिवारी डॉअमृता गुप्ता सुपरवाइजर तुलसा एनम नजमा पुष्पा आंगनबाड़ी रामा अवस्थी पुष्पा रानी शैल कुमारी शिमलेस सहायिका गीता देवी विमला आदि स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment