मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े परिवर्तनों के साथ की अनुमोदित
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की पूर्व सदस्य एव भाजपा की पूर्व प्रदेश मंत्री श्रीमती मंजू दिलेर का जिले में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मोढ़ा कनेटा रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता की और अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को लेकर 59048 करोड़ के बजट पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले पांच सालों में पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिये अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिये मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति ( पीएमएस-एससी ) की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपायत्मक परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है ताकि वे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। बताया कि मंत्रिमंडल ने 11000 करोड़ से बढ़ाकर यह राशि अब 59 हज़ार करोड़ से अधिक यानी पांच गुना बढ़ोतरी कर दी है। 59048 करोड़ रूपये के कुल निवेश को अनुमोदान प्रदान किया है जिसमें से केंद्र सरकार 35,534 करोड़ रूपये (60 प्रतिशत) खर्च करेगी और शेष राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जायेगी।
![]() |
वार्ता के दौरान जानकारी देतीं सफाई आयोग की पूर्व सदस्य मंजू दिलेर |
मंजू दिलेर ने बताया कि एससी जनसंख्या के शैक्षिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में एससी छात्रों के लिये मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीम भारत सरकार का सर्वाधिक एकल हस्तक्षेप है। केंद्र सरकार इन प्रयासों को और अधिक बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है ताकि पांच र्वा की अवधि के भीतर जीईआर (उच्चतर शिक्षा) राट्रीय स्तर तक पहुंच सके। वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, राजीव गुप्ता, आनंद अग्रवाल, जिला महामंत्री अविनाश भोले, केशव कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment