चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ दीपांशू प्रताप सिंह की देखरेख में 52 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। बताया गया कि कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 62 लोगों को चिन्हित किया गया है। गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन के बाद प्रतीक्षालय वार्ड में दो घण्टे रोककर साइड इफेक्ट की जांच चिकित्सक
![]() |
आशा कार्यकत्री को टीका लगातीं चिकित्सक। |
करते रहे। करौंदी कला की आशा कार्यकत्री मिथिला देवी पत्नी मोहनलाल को पहला टीका लगा। बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ दीपांशू प्रताप सिंह, डॉ श्यामकिशोर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ कंचन सिंह, डॉ वरुणा सिंह, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, सत्येन्द्र प्रताप शुक्ला, जयप्रकाश, राममिलन, अनुराधा देवी, अमिता देवी, अनारकली, गीता देवी, मीरा देवी, अरुण कुमार, ऊषा देवी, सृष्टि सिंह, सोनिया देवी समेत 52 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके लगे हैं।
No comments:
Post a Comment