कार्यकारी अध्यक्ष के आमंत्रण पर दी स्वीकृति, जर्जर सीलिंग निर्माण का भी मिला आश्वासन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भगवान श्रीराम की तपोस्थली में 11 मार्च महाशिवरात्रि से प्रारंभ होने जा रहे 48वें राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव का शुभारंभ इस बार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगें।
यह जानकारी राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष रेाजेश करवरिया ने देते हुए बताया कि मेला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, करुणा शंकर द्विवेदी के साथ लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी
![]() |
सीेएम से भेंट करते कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व सांसद। |
आदित्यनाथ से भेंट की है। उन्होंने रामायण मेले के उद्घाटन का आमंत्रण सौंपा। जिस पर सीएम ने सहर्ष स्वीकृत प्रदान की है। चूकि महाशिवरात्रि पर्व विशेष रूप से वह मनाते हैं। ऐसे में अगर किसी कारणवश वह शुभारंभ अवसर पर नहीं आ पाए तो मेले के पंच दिवसीय कार्यक्रमों में किसी भी दिन शिरकत कर सकते हैं। सीएम ने रात्रि प्रवास का भी आश्वासन दिया है। मेले के कार्यकारी अध्यक्ष श्री करवरिया ने बताया कि उनकी स्वीकृत मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है। मेला समिति ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि रामायण मेला भवन की सीलिंग जर्जर होने के चलते स्टीमेट सौपा है। इस पर सीएम ने भरोसा दिया कि निर्माण कराया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष श्री करवरिया ने बताया कि मेला महोत्सव में भागीदारी के लिए केन्द्रीय व प्रदेश स्तर के मंत्रियों से भी संपर्क जारी है।
No comments:
Post a Comment