जरूरतमंदों की मदद को बताया सच्ची समाजसेवा
फतेहपुर, शमशाद खान । टोगो स्वास्थ्य एवं जन कल्याण संस्थान के तत्वधान में खिचड़ी भोज व कम्बल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें 457 जरूरत मन्दों को कम्बल वितिरत किये गये। गुरुवार को मकरसंक्रांति के अवसर पर टोगो स्वास्थ्य एवं जनकल्याण समिति द्वारा भिटौरा स्थित ओम घाट पर हर वर्ष की तरह खिचड़ी भोज एव कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 विज्ञानंद सरस्वती महाराज रहे। मुख्य अतिथि द्वारा 457 गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया गया। कर्यक्रम संस्थान के वरिष्ठ सदस्य सीताराम प्रजापति व अखिलेश तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर
![]() |
जरूरत मन्दो को कम्बल वितरित करते स्वामी विज्ञानन्द व संस्था के लोग। |
स्वागत करने के पश्चात संस्थान द्वारा समाजहित में किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 स्वामी विज्ञाननद सरस्वती ने मकर संक्रांति के दिन दिये जाने वाले दान के महत्व, पर्यावरण, जल संचयन, नदियों के विकास पर चर्चा करने के साथ ही आध्यात्मिक विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के पश्चात 457 जरूरतमन्द एवं दिव्यांगों में कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम आयोजक व संचालक राम आसरे प्रजापति ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर राम विशाल, शिव किशोर प्रजापति, प्रेमचन्द्र प्रजापति, शिवशरण प्रजापति, जीसी निषाद, सुरेंद्र सिंह यादव, देवराज कुशवाहा, राजकुमार वर्मा, शिव प्यारे, रामविशाल टेलर, नाजिर हुसैन, सूरज चरन, शैलेश यादव, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment