समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वालों को किया सम्मानित
कला, संगीत, नृत्य, क्राफ्ट व शिक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को प्रदान की शील्ड
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के आईटीआई रोड के समीप जयगोपाल के निवास पर विश्व मानव संघ द्वारा मानव दिवस 2021 व 23 वां अंतरराष्ट्रीय जुनू अवार्ड 2020 समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर व विश्व मानव संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर रश्मि भूषण जुनूं एवं द्वितीय अध्यक्ष स्वर्गीय प्रेमलता व इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, इंजीनियर व चित्रकार लियनारदो द विंसी के चित्रों में माल्यार्पण कर किया गया।
![]() |
समारोह के दौरान छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि। |
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार शिव शरण सिंह चैहान अंशुमाली व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण चंद्र श्रीवास्तव संस्थापक काव्यश्री साहित्य वाटिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। तत्पश्चात जय गोपाल श्रीवास्तव व डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद विश्व मानव संघ की उपाध्यक्ष नीति श्रीवास्तव द्वारा विश्व मानव संघ का संदेश एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया। तत्पश्चात 23 वें अंतर्राष्ट्रीय जुनंू अवार्ड 2020 के लिए नामित जनपद के समाजसेवी भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर व कोरोनाकाल में विश्व मानव संघ का प्रतिनिधित्व कर जागरूक करने वाली ओजस्वी श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र व विश्व मानव संघ के मेडल से सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अभिनव श्रीवास्तव को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद इसी वर्ष से विश्व मानव संघ ने एक नई परंपरा की शुरुआत की। जिसके तहत जनपद के प्रतिभाशाली बच्चों को कला, संगीत, नृत्य, क्राफ्ट एवं शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया जाएगा। जिसके तहत इस वर्ष के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विशेष उमराव, आदर्श कुशवाहा, अनुष्का श्रीवास्तव तथा नृत्य के क्षेत्र में अनुष्का श्रीवास्तव, अग्रिमा यादव, श्रेयांशी मिश्रा एवं आर्ट और क्राफ्ट के क्षेत्र में समर सिंह, अर्णव श्रीवास्तव, आद्या श्रीवास्तव व बेस्ट कॉमेडियन हेतु प्रखर सिंह को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष नीति श्रीवास्तव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जय गोपाल श्रीवास्तव, नवीन भूषण श्रीवास्तव, पद्मिनी श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, जफर इकबाल, सैयद कमर फतेहपुरी, डॉ बृजरानी श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायन सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment