मौदहा ब्लाक के प्रधान, सचिव, लेखाकार, कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
मौदहा, हमीरपुर हरीशंकर गुप्ता - 20 जनवरी हमीरपुर जनपद के सर्वाधिक घोटालों वाले मौदहा ब्लाक में प्रधानमंत्री आवासों के नाम पर हुई भारी घपलेबाजी में यहाँ के बीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव , लेखाकार सहित कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।बताते चलें कि मौदहा विकास खंड के गांव छिमौली में तत्कालीन प्रधान, पंचायत सचिव एवं कम्प्यूटर आपरेटर ,लेखाकार सहित अन्य अधिकारियों की तगड़ी सांठगांठ से 20 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवासों में भारी घपलेबाजी करते हुए पात्र लाभार्थियों का खाता संख्या बदल कर दूसरे अपात्रों को लाभ पहुंचाने का कुचक्र रचा गया था।इस घपले बाजी को लेकर तमाम समाचारों में उन दिनों खबर भी प्रकाशित की गयी थी लेकिन हमेशा की तरह की बंदरबांट वाली नीति के तहत सबकुछ लीपापोती कर दी गई थी।लेकिन एक बार पुनः मीडिया द्वारा इस मामले को
उछाला गया जिसमें अपनी फजीहत देख उच्च अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी कार्यवाही के चलते यहाँ के बीडीओ रत्नेश सिंह ने छिमौली प्रधान अशोक कुमार, तत्कालीन पंचायत सचिव नसीम अहमद , संविदा मे तैनात कम्प्यूटर आपरेटर दीपक,तथा लेखाकार महराजदीन वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।हलांकि इसके पूर्व मंगलवार की शाम सीडीओ ने तत्कालीन पंचायत सचिव नसीम अहमद के निलंबन के साथ ही कम्प्यूटर आपरेटर की बर्खास्तगी एवं सेवा समाप्त करने के साथ ही प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये थे।इसके साथ ही तत्कालीन बीडीओ रत्नेश सिंह तथा विजय शंकर शुक्ल के खिलाफ जांच कराने की बात कहीगई थी।इस घोटाले के खुलासे के बाद हुई बड़ी कार्यवाही से ब्लाक के अधिकांश कर्मचारियों तथा अधिकारियों की नींद हराम है उन्हें अब इस बात का भय सता रहा है कि यदि ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों की सघन जांच पड़ताल शुरू की गई तो करोड़ों रुपए की फर्जी टेंडरिंग सहित बैक डेटिंग टेडर प्रक्रिया व विकास कार्यों के घोटालों की लम्बी लिस्ट सामने आ जायेगी ।
No comments:
Post a Comment