कपड़ों की खेप के बीच छिपाकर भुवनेश्वर से गुड़गांव ले जा रहे थे गांजा
फतेहपुर, शमशाद खान । थरियांव थाना क्षेत्र में एसटीएफ लखनऊ, नारकोटिक्स व थरियांव की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की देर रात हाईवे से गांजा की बड़ी खेप बरामद करते हुए कंटेनर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा भुवनेश्वर से गुड़गांव ले जाया जा रहा है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख रूपये है।
पुलिस उपाधीक्षक थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे भुवनेश्वर से हरियाणा रेडीमेड कपड़ों के बीच में 64 पैकेटों में 320 किलो गांजा हाईवे से जाने की सूचना एसटीएफ की टीम को
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में कंटेनर चालक व बरामद गांजा। |
मिली थी। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-2 पर हसवा चैराहा के पास संदिग्ध कंटेनर नं0 एचआर-55एएफ/4098 को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर गाड़ी से तीन कुंटल 20 किलो गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गांजा की बाजारी कीमत करीब बीस लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर से हरियाणा लाई जा रही गांजा की खेप मामले में मौके से कंटेनर चालक धीरेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र राम बहादुर निवासी परतासपुर, थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है। जिससे गहनता के साथ पूछंताछ की जा रही है। शनिवार की सायंकाल चालक को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ का नेतृत्व कर रहे अंजनी कुमार तिवारी, नारकोटिक्स के ज्ञान प्रकाश व हसवा चैकी इंचार्ज विध्यवासिनी तिवारी, कांस्टेबल संजीव कुमार, अनिल कुमार यादव, दीपक राना शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment