वी क्लब V Club डांस एकेडमी के तत्वावधान सुपरस्टार ऑफ कानपुर सीजन 2 (डांसिंग,माॅडलिंग,सिंगिंग एंड इंस्ट्रामेंट) का पहला ऑडिशन किदवई नगर ड्रीम जोन में आयोजित किया गया।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- वी क्लब डांस अकादमी के डायरेक्टर प्रखर गुप्ता ने बताया कि हम युवा के लिए निरन्तर मंच लाते रहेंगे व उनके हुनर को आगे बढ़ाते रहेंगे।
आर्गेनाइजर अंश गुप्ता ने बताया कि ऑडिशन के जजेस की भूमिका में कुलदीप वर्मा,संध्या वर्मा,शुभम चौधरी,शानू खान मौजूद रहे। ऑडिशन में 70-80 बच्चों नें बढ़ चढ़कर ऑडिशन में अपना हुनर दिखाया।
No comments:
Post a Comment