शहीद कार्तिकेय घोष की स्मृति में आयोजित हुआ शिविर
फतेहपुर, शमशाद खान । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश आवाहन पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता शहीद कार्तिकेय घोष की स्मृति में रक्तदान सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा के 12 कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार के रूप में अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करती है एवं प्रत्येक देव तुल्य कार्यकर्ता देश के लिए अपनी जान तक न्योछावर करने में कतई गुरेज नहीं करता। इस देश एवं समाज के लिए कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कार्यकर्ता कार्तिक घोष की शहादत को नमन करते हैं।
![]() |
रक्तदान करते युवा मोर्चा के पदाधिकारी। |
जनपद से 12 कार्यकर्ताओं को देश के प्रति समर्पण भाव की भी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं की तुलना किसी दैवीय शक्ति से कम नहीं है। रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, विनय, विकास, शाकिब सिद्दकी, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, जय प्रकाश, मनीष, प्रमोद कुमार, सौरभ, दुर्गेश, दिलीप रहे। इसी दौरान जरूरतमंद दो लोगों को 1-1 यूनिट रक्त भी मुहैया कराया गया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी नहीं होती। इस अवसर पर जिला मंत्री आशीष तिवारी, राजवर्धन सिंह, रोहित उत्तम, सौरव बाजपेई, गुरमीत सिंह, किशन शुक्ला, राहुल वर्मा, प्रखर ठाकुर, वरुण तिवारी, अशोक शुक्ला, दीपिका आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment